1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 21 Jan 2026 02:01:34 PM IST
- फ़ोटो Google
Nritya Gopal Das health: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और प्रख्यात संत महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गई। सांस लेने में तकलीफ और सीने में जकड़न की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत लखनऊ के मेदांता अस्पताल ले जाने की सलाह दी। अयोध्या स्थित मणिराम दास छावनी में उनके निवास पर डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।
बताया जा रहा है कि बढ़ती ठंड और गलन के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी और सीने में जकड़न महसूस हो रही थी। उम्र और पुरानी बीमारियों को देखते हुए चिकित्सकों और प्रशासन ने बिना देरी किए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर करने का फैसला लिया।
महंत नृत्य गोपाल दास को एम्बुलेंस के माध्यम से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लखनऊ लाया जा रहा है। मेदांता अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग को पहले ही सूचना दे दी गई है और उनके इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक विशेष टीम तैनात कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार उनकी सेहत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
महंत जी की तबीयत खराब होने की खबर मिलते ही अयोध्या के संत समाज और देश-विदेश में फैले उनके करोड़ों अनुयायियों में चिंता की लहर दौड़ गई। हनुमानगढ़ी सहित विभिन्न मठों के संतों और राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि 80 वर्ष से अधिक आयु होने के कारण महंत नृत्य गोपाल दास पहले भी स्वास्थ्य संबंधी कारणों से नियमित जांच और इलाज के लिए मेदांता अस्पताल जाते रहे हैं।