1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Wed, 21 Jan 2026 07:23:46 PM IST
रफ्तार का कहर - फ़ोटो REPORTER
BEGUSARAI: बेगूसराय जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। गढ़पुरा थाना क्षेत्र के रक्सी चौक के पास बुधवार को गन्ना लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वीरपुर गांव निवासी राम रतन पासवान के 20 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार पासवान के रूप में हुई है। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक मृतक का जीजा रामविलास पासवान है, जो समस्तीपुर जिले के मद्दीनगर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गन्ना लदा ट्रक तेज रफ्तार में था और उसने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। हादसे में संजीव कुमार पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रामविलास पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही गढ़पुरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों के अनुसार, संजीव कुमार पासवान अपने जीजा के साथ गढ़पुरा थाना क्षेत्र के सकरा गांव स्थित ननिहाल से अपने घर वीरपुर (हसनपुर) लौट रहे थे। इसी दौरान एसएच-55 पर रक्सी गांव के पास यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।