बिहार के डॉक्टर का अजब कारनामा: लव एग्रीमेंट बनाकर लड़की को दिए आठ वचन, बंद कमरे में की फर्जी शादी; पांच साल से दे रहा झांसा

Bihar Crime News: बिहार के मोतिहारी में चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार पर पांच साल तक शादी का झांसा देकर लड़की को रिलेशनशिप में रखने और दहेज में 10 लाख रुपये व गाड़ी मांगने का गंभीर आरोप, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 21 Jan 2026 03:55:10 PM IST

Bihar Crime News

अजब प्रेम की गजब कहानी - फ़ोटो Reporter

Bihar Crime News: बिहार में एक डॉक्टर का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसको जानकर हर कोई हैरान है। आरोपी डॉक्टर ने एक युवती को झांसा देकर पांच साल तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। आरोपी ने बजाप्ता लव एग्रीमेंट बनवाया और युवती से बंद कमरे में शादी रचाई और अब जब युवती शादी की दवाब बना रही है तो डॉक्टर और उसके परिवार वाले 10 लाख दहेज मांग रहे हैं।


दरअसल, बिहार के मोतिहारी में हरसिद्धि बाजार के चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार पर गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित लड़की ने पुलिस थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। उसके मुताबिक, डॉ. नीरज ने पांच साल पहले उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ रिलेशनशिप में रखा।


लड़की ने बताया कि पांच साल पहले उसकी बहन का ऑपरेशन डॉ. नीरज के क्लिनिक में हुआ था। इसी दौरान उनका संपर्क बढ़ा और डॉ. नीरज ने उसे नेपाल, रामनगर और अन्य जगहों पर रखा। आठ माह पहले डॉ. नीरज ने अपने क्लिनिक “रौशन हॉस्पिटल” में शादी की, लेकिन शादी के बाद भी वह लड़की को कई जगह घुमाकर छोड़ देता था।


पीड़ित लड़की का कहना है कि अब डॉ. नीरज, उनके पिता मुख़्तार साहनी, भाई अरविंद कुमार, बहन आरती कुमारी और मां दहेज में 10 लाख रुपये और एक गाड़ी की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी न होने पर लड़की को रखने से इंकार और हत्या की धमकी दी जा रही है। आरोप है कि डॉ. नीरज दूसरी शादी करने की भी तैयारी में है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है।


आरोपी द्वारा बनाए गए लव एग्रीमेंट में लिखा गया, “प्रथम पक्ष और द्वितीय पक्ष दोनों ने यह निर्णय लिया है कि वे पूरे जीवन एक-दूसरे के साथ रहेंगे और बिना किसी शर्त के एक-दूसरे से प्रेम, देखभाल और सम्मान करेंगे। दोनों पक्ष इस लव एग्रीमेंट में बंध रहे हैं और इसमें लिखी सभी शर्तों का पूरी निष्ठा से पालन करेंगे”। लव एग्रीमेंट में वकील की मुहर के जगह होटों का लोगों लगाया गया है।


लव एग्रीमेंट में लिखे 8 वचन:

1- हमेशा रोमांटिक बने रहेंगे।

2- हर दिन एक-दूसरे से पहले से अधिक प्रेम करेंगे।

3- दिन में कम से कम एक बार एक-दूसरे को मुस्कुराने की वजह बनेंगे।

4- हमेशा एक-दूसरे की बात ध्यान से सुनेंगे।

5- दिल से युवा रहते हुए साथ-साथ बुढ़ापे तक पहुंचेंगे।

6- हर वैलेंटाइन डे एक-दूसरे के बारे में सोचते हुए बिताएंगे।

7- हर परिस्थिति में, निजी और सार्वजनिक जीवन में, एक-दूसरे के सबसे अच्छे प्रेमी बनकर रहेंगे।

8- मृत्यु तक एक-दूसरे से प्रेम करेंगे, देखभाल करेंगे, सम्मान देंगे और संजोकर रखेंगे।


रिपोर्ट- सोहराब आलम, मोतिहारी