बर्थडे पार्टी में दिखा पवन सिंह का गुस्सा: मंच के नीचे मौजूद लोगों पर भड़के, शख्स को मारने के लिए बढ़े पावर स्टार; वीडियो वायरल

Pawan Singh: लखनऊ में आयोजित एक बर्थडे पार्टी के दौरान भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का गुस्सा भड़क गया। मंच के पास नाच रहे लोगों को लेकर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 21 Jan 2026 01:12:25 PM IST

Pawan Singh

पवन सिंह का वीडियो वायरल - फ़ोटो social media

Pawan Singh: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी कथित तीसरी शादी को लेकर अटकलें चल रही थीं, वहीं अब एक बर्थडे पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह गुस्से में किसी शख्स की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं।


बताया जा रहा है कि यह वीडियो भोजपुरी गायक गुंजन सिंह के जन्मदिन समारोह का है, जो मंगलवार 20 जनवरी 2026 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित किया गया था। इस पार्टी में पवन सिंह के अलावा अभिनेत्री महिमा सिंह, गायिका शिल्पी राज और सिंगर व राइटर विजय चौहान भी मौजूद थे।


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर शिल्पी राज और विजय चौहान गाना गा रहे हैं। इसी दौरान कुछ लोग मंच के नीचे, जहां पवन सिंह बैठे थे, आकर नाचने लगते हैं। इसे लेकर पवन सिंह और उनकी सुरक्षा टीम ने उन्हें वहां से हटने को कहा। 


इसके बाद पवन सिंह माइक लेकर नाराजगी जताते हुए कहते सुनाई देते हैं— “आज न बहुत सालों बाद मेरा मन हुआ है… मुझे सुनने दो… डोंट डिस्टर्ब मी…” मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा। किसी तरह पवन सिंह को शांत कराया गया। वीडियो में कुछ लोग कैमरा बंद करने की अपील करते भी सुनाई दे रहे हैं।


हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पवन सिंह के गुस्से की असली वजह क्या थी। माना जा रहा है कि मंच के पास आकर नाचने और कार्यक्रम में व्यवधान डालने से वह नाराज हो गए हों। इस पूरे घटनाक्रम पर पवन सिंह की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। शादी की चर्चाओं के बीच यह वीडियो उनके लिए एक नया विवाद बन गया है।

पवन सिंह का वायरल वीडियो देखिए..