1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Wed, 21 Jan 2026 10:24:02 PM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER
SAHARSA: खबर सहरसा से है। जहाँ पुलिस ने दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक कराने और फर्जी तरीके से अभ्यर्थियों को परीक्षा दिलाने की साजिश का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने बुधवार शाम को यह जानकारी दी। एसपी हिमांशु ने बताया कि बनगांव थाना क्षेत्र के रहूआमणि चौक के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। बनगांव पुलिस ने इस सूचना के आधार पर इलाके में वाहनों और लोगों की जांच शुरू की। जांच के दौरान संदिग्धों की गतिविधियों से पुलिस को शक हुआ। गहन पूछताछ और सत्यापन में सामने आया कि ये लोग बुधवार को होने वाली दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा में नकल कराने और सेटिंग करने की फिराक में थे।
पुलिस की सक्रियता के कारण ये लोग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। मौके से एक महिला और तीन पुरुषों को हिरासत में लिया गया है। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिसमें कुछ अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं, जिनकी तकनीकी और कानूनी जांच की जा रही है। इन दस्तावेजों के आधार पर पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं।
सूत्रों के अनुसार, हिरासत में ली गई महिला बनगांव थाना क्षेत्र की निवासी है और बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। उसके पति बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के हैं, जहाँ के तीन अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, कुल चार लोग हिरासत में हैं। एसपी हिमांशु ने स्पष्ट किया कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद इस पूरे मामले में सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी। उक्त मामले में फिलहाल छापेमारी चल रही है, वहीं जाँच भी जारी है। पुलिस का कहना है कि परीक्षा की पवित्रता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।