शिल्पा शेट्टी के घर राज कुंद्रा को लेकर पहुंची पुलिस, अब एक्ट्रेस से पोर्न मामले में होगी पूछताछ

शिल्पा शेट्टी के घर राज कुंद्रा को लेकर पहुंची पुलिस, अब एक्ट्रेस से पोर्न मामले में होगी पूछताछ

PATNA : राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद कई पहलू निकल कर सामने आने लगे हैं। इस वक्त मुबंई ब्रांच के अधिकारी शिल्पा शेट्टी के घर पहुँचे हैं। शिल्पा का घर जुहू में है। विआन कंपनी के डायरेक्टर राज कुंद्रा के साथ ही शिल्पा शेट्टी भी हैं। पुलिस अब शिल्पा से पूछताछ कर रही है। हाल ही में अंधेरी स्थित विआन कंपनी में क्राइम ब्रांच ने रेड की थी. इस दौरान उन्हें काफी डेटा बरामद हुआ था। 


बता दें, 19 जुलाई को जानेमाने कारोबारी राज कुंद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद उन्हें 23 जुलाई तक हिरासत में रखा गया। हालांकि,आज राज कुंद्रा की कोर्ट में पेशी हुई थी, जिसमें कोर्ट ने राज कुंद्रा को 27 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है।


दरअसल, कोर्ट में मुबंई पुलिस ने 7 दिन के लिए राज को न्यायिक हिरासत में रखने की मांग की थी। पुलिस ने कहा था कि इस मामले में अभी और जांच होना और सबूत मिलना बाकी है, जिसके लिए उन्हें समय चाहिए। पुलिस का कहना यह भी था कि राज कुंद्रा ने ऑनलाइन सट्टेबाजी भी की है, जिसमें उन्होंने येस बैंक के अकाउंट्स का इस्तेमाल किया था। इसके बारे में भी अभी पता लगाया जाना बाकी है. इसलिए उन्हें न्यायिक हिरासत में कुंद्रा को रखने की जरूरत है।


आपको बता दें, बीते दिन क्राइम ब्रांच ने राज के सर्वर को बरामद किया था। जिससे पुलिस को कई बड़े सबूत हाथ लग सकते हैं। हालाकिं, पुलिस ने ये भी कहा कि कुंद्रा के गिरफ्तार होने के बाद 21 जुलाई को कुछ जरूरी डेटा डिलीट कर दिया गया है। इस डेटा को रिकवर करवाया जाएगा। इसके अलावा जब कुंद्रा को नोटिस भेजा गया था तब उनके गूगल और एपल स्टोर से हॉटस्टार जैसे एप्स को हटा दिया गया था। इसके हटने के बाद कुंद्रा ने पोलीफिल्म्स की शुरुआत की थी, जो उनका प्लान बी था। इसपर एडल्ट कंटेंट स्ट्रीम किया जाता था।