PATNA : नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में आरजेडी की तरफ से आज बिहार बंद बुलाया गया है. कड़ाके की ठंड के बीच जगह-जगह बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे है.
वहीं पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर RJD कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक डीएसपी की गाड़ी को रोक दिया. ट्रैफिक डीएसपी की गाड़ी के सामने राजद कार्यकर्ताओं ने देर तक नारे लगाए, जिसके चलते कुछ देर तक गाड़ी रुकी रही. काफी मुश्किल से ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाडी को जाम से बाहर निकाला.
वहीं बंद के कारण आम लोग बेहाल हैं. बिहार बंद को देखते हुए सड़कों पर ऑटो नहीं चल रही है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं शहर से बाहर जाने वाले लोगों को भी बस नहीं मिल रही है, जिससे लोग परेशान हैं.