रांची लॉ छात्रा गैंगरेप केस में आया बड़ा फैसला ; सभी 11 आरोपी दोषी करार, सोमवार को तय होगी सजा

रांची लॉ छात्रा गैंगरेप केस में आया बड़ा फैसला ; सभी 11 आरोपी दोषी करार, सोमवार को तय होगी सजा

RANCHI:रांची से अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। रांची लॉ छात्रा गैंगरेप केस में कोर्ट ने फैसला सुना दिया है। मामले के सभी 11 आरोपियों को कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है। सोमवार को कोर्ट इस मामले में सजा तय करेगा।


जज नवनीत कुमार की कोर्ट ने सभी 11 बालिग आरोपियों को दोषी करार दिया है। हालांकि एक नाबालिग आरोपी पर कोर्ट का फैसला नहीं आया। दोषी ठहराये गये 11 आरोपियों को अब सोमवार को सजा सुनाई जाएगी। इस मामले में महज सौ दिनों के अंदर कोर्ट में सुनवाई पूरी कर ली। पिछले साल 26 नवंबर को राजधानी के कांके इलाके के संग्रामपुर में लॉ छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप किया गया था। इस मामले में 12 आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से एक नाबालिग है।


बता दें कि  पिछले 29 नवंबर को  पीड़ित छात्रा अपने एक दोस्त के साथ बस स्टॉप पर बैठकर बात कर रही थी।  इस दौरान एक ऑल्टो कार में सवार छह युवक वहां आये और छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगे। सभी युवक नशे में थे और उनके पास हथियार भी था। छात्रा के दोस्त ने छेड़खानी का विरोध किया। इसपर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। फिर छात्रा को हथियार के बल पर जबरन कार में बिठाकर पास के गांव स्थित एक ईंट-भट्ठे के पास ले गए और वहां उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। गैंगरेप से छात्रा बेहोश हो गई, लेकिन तब भी आरोपी नहीं मानें। उन्होंने फोनकर अपने छह और दूसरे दोस्तों को वहां बुला लिया। जिसके बाद उन छह युवकों ने भी पीड़िता के साथ गैंगरेप किया ।