DESK : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के परिवार से जुड़ी एक खुश खबरी सामने आई है. 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की अभिनेत्री सोफी टर्नर और प्रियंका चोपड़ी की जेठानी एक नन्ही परी की मां बन गईं हैं. जोनास फैमली के घर बेटी ने जन्म लिया है. जिसके बाद से बधाइयों का तांता लग गया है.इसकी साथ ही प्रियंका चोपड़ा चाची बन गईं हैं.
खबर के मुताबिक 'सोफी टर्नर और जो जोनास अपने बच्चे के जन्म की घोषणा करते हुए खुश हैं.24 साल की ब्रिटिश अभिनेत्री टर्नर, जिन्होंने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में 'संसा स्टार्क' का किरदार निभाया था.
30 साल के जोनास ब्रदर्स, जोनास ब्रदर्स, ने मई 2019 में चुपचाप शादी कर ली थी और उन्होंने लो-की-पब्लिक प्रोफाइल को अपनाया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोफी ने 22 जुलाई को लॉस एंजिलिस के एक हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है और उन्होंने बेटी का नाम विला रखा है.