1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 02 Mar 2023 02:27:20 PM IST
- फ़ोटो
BANKA: बिहार के बांका में एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई. बता दें ये प्रेमी जोड़े के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों चोरी चुपके मिला करते थे लेकिन अब उनकी इच्छा पूरी हो गई है. बुधवार को मंदिर में दोनों की शादी कराई गई. जहां लड़की के भाई नेदिल जीतने वाला काम किया है.
बता दें जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत सुजालकोरामा गांव रजौन प्रखंड के भूसिया ग्राम निवासी राकेश उर्फ बीरबल यादव के पुत्र सिंटू यादव 21 साल का सुजालकोरामा गांव की 19 साल की छोटी कुमारी के बीच 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
जानकरी के अनुसार लड़का बीए पार्ट वन का छात्र है वहीं लड़की बारहवीं की छात्रा है. दोनों के मिलने की बात लड़की के बड़े भाई को पता चली थी जिसके बाद उसने अपनी बहन के द्वारा उस लड़के को अपने गांव बुलवाया. फिर ग्रामीणों के सामने पंचायत होने के बाद दोनों की रजामंदी से शादी करा दी. इस शादी की इलाके में खूब चर्चा हो रही है.