DESK : इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू होने वाले तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का बुधवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्धाटन करेंगे। दुनिया भर के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चर्स अपने स्टॉल लगाएंगे। बुधवार को उद्घाटन के बाद स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग वर्कशॉप का आयोजन होगा। सेमीकॉन इंडिया-2024 इलेक्ट्रानिका इंडिया और प्रोडक्ट्रानिका इंडिया के साथ आयोजित किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, तीन दिवसीय इस आयोजन में 17 देशों के 255 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। भारत समेत अमेरिका, जापान व साउथ कोरिया जैसे देशों के दिग्गज प्रमुख हैं। बुधवार, बृहस्पतिवार व शुक्रवार तीनों दिन सुबह 10 से शाम छह बजे तक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। दुनिया भर के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चर्स अपने स्टॉल लगाएंगे। बुधवार को उद्घाटन के बाद स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग, वर्कशॉप का आयोजन होगा। भारत में सेमीकंडक्टर ईकोसिस्टम पर एक प्रस्तुतिकरण भी किया जाएगा।
वहीं, दूसरे दिन बृहस्पतिवार को क्रॉस रीजनल पार्टनरशिप, फ्लेक्सिबल हाईब्रिड इलेक्ट्रॉनिक्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, माइटी इंडस्ट्री एकेडमिया वर्कशॉप और सस्टेनेबिलिटी सेशन आयोजित होंगे। जबकि, अंतिम दिन शुक्रवार को माइक्रोन द्वारा पैकेज मैन्युफैक्चरिंग बूटकैंप, आइइएसए द्वारा सेमीकंडक्टर की अब तक के सफर पर प्रस्तुतिकरण होगा।
आपको बताते चलें कि, सेमीकॉन इंडिया-2024 इलेक्ट्रॉनिका इंडिया और प्रोडक्ट्रॉनिका इंडिया के साथ आयोजित किया जाएगा। यह दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रानिक्स उद्योग मेले में से एक है। आयोजन में विभिन्न देशी और विदेशी कंपनियों का आगमन होगा। यहां लोकल लीडर्स और सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और भारत के बढ़ते सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को देखेंगे, ताकि उन्हें अपने बिजनेस के विस्तार के नए अवसर मिल सकें।