BETTIAH NEWS: बैक डेट में हाजिरी बना रहे थे गुरूजी, प्रिसिंपल के विरोध करने पर करने लगे बहस, वीडियो बनाने वाले से की धक्का-मुक्की

BETTIAH NEWS: बैक डेट में हाजिरी बना रहे थे गुरूजी, प्रिसिंपल के विरोध करने पर करने लगे बहस, वीडियो बनाने वाले से की धक्का-मुक्की

BETTIAH: बेतिया के एक सरकारी स्कूल में हाज़िरी को लेकर शिक्षकों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की का मामला सामने आया है। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला मझौलिया प्रखंड के राजकीय+2 हरगुन उच्च विद्यालय, सरिसवा की है।


मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कुछ शिक्षक स्कूल समय से पहले ही बाहर से ONLINE हाज़िरी लगा लेते थे और स्कूल देर से पहुँचते थे। गुरुवार को भी ऐसा ही हुआ जब कुछ शिक्षक देरी से पहुंचे और रजिस्टर में पिछली तारीख (BACK DATE)  में हाज़िरी दर्ज करने की कोशिश कर रहे थे। प्रिंसिपल शशि भूषण ने जब इसका विरोध किया तब शिक्षकों और प्रिंसिपल के बीच बहस शुरू हो गई। 


इस दौरान, शिक्षक शशि रंजन ने बहस और झगड़े का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो बनता देख शिक्षक और भी नाराज़ हो गए और अन्य शिक्षकों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे। 2 मिनट 9 सेकेंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 2-3 शिक्षक आपस में झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।


शनिवार को जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) गार्गी कुमारी और मझौलिया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अफिजुअल रहमान ने विद्यालय का दौरा किया और मामले की जांच की। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अफिजुअल रहमान ने पुष्टि की है कि हाज़िरी को लेकर शिक्षकों के बीच झगड़ा हुआ था और उन्होंने बताया कि दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी जाएगी।