MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर आ रही है जहां बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। पहली घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र का है जहां युवक को मुंह में गोली मारी गयी है। युवक की पहचान महेश पासवान के रूप में हुई है।
परिजनों का आरोप है कि शराब कारोबारी ने महेश पासवान को गोली मारी है। गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही दूसरी घटना सरैया थाना क्षेत्र के अंबारा चौबे टोला की है जहां घर पर चढ़कर पड़ोसी छोटन पाठक ने पेंटर अखिलेश ठाकुर को गोली मार दी।
बताया जा रहा है कि हाल ही मारपीट मामले में छोटन पाठक जेल से बाहर आया था। अखिलेश ठाकुर को गोली मारने के बाद वो फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मुजफ्फरपुर में गोली मारे जाने की दो घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।