1st Bihar Published by: Updated Fri, 27 Sep 2019 07:49:12 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना के सफाईकर्मी आज से हड़ताल पर रहेंगे. अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर सफाईकर्मियों ने आज से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. पटना नगर निगम के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ की मांगें नहीं माने जाने पर स्ट्राइक किया गया है.
एक तरफ पटना में लोग डेंकू के डंक से बेहाल हैं, दूसरी ओर सफाईकर्मियों की हड़ताल से लोगों की मुश्किलें और बढ़नी तय है. वहीं राजधानी में लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान हैं, दूसरी ओर सड़क पर कचरे की सफाई नहीं होने से लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी.
गुरुवार को भी संघ के बैनर तले निगम कर्मियों मे जीपीओ गोलंबर से मौर्य लोक स्थित निगम मुख्यालय तक अपनी मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाला था. जुलूस के बाद निगम मुख्यालय परिसर में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें संघ के महासचिव ने सफाईकर्मियों से हड़ताल को सफल और प्रभावी बनाने की अपील की.