पटना में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन, राष्ट्रीय एकता दिवस पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ मुख्य सचिव, डीजीपी भी दौड़े

पटना में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन, राष्ट्रीय एकता दिवस पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ मुख्य सचिव, डीजीपी भी दौड़े

PATNA : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर पटना में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाई जाती है। इस मौके पर विधानमंडल स्थित सप्तमूर्ति से लेकर चितकोहरा स्थित पटेल गोलंबर दौड़ का आयोजन किया गया।

रन फॉर यूनिटी में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल, डीएम कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक भी शामिल हुए।  बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव, विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया भी रन फॉर यूनिटी में शामिल हुए. इनके अलावे बड़ी संख्या में पटना के लोग रन फॉर यूनिटी का हिस्सा बने। 

रन फॉर यूनिटी में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरदार पटेल ने देश के लिए जो किया उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह दुखद पक्ष है कि पटेल की मृत्यु के 40 साल बाद उन्हें भारत रत्न दिया गया।