PATNA : एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ राजद की ओर से बुलाये गए बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना समेत सूबे के कई जिलों में प्रदर्शनकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया. बंद समर्थकों ने पुलिसवालों और मीडियाकर्मियों को भी अपना निशाना बनाया. राजधानी पटना में बंद समर्थकों ने प्राइवेट न्यूज़ चैनल और अख़बार के पत्रकारों और फोटोग्राफर को जमकर पीटा. इतना ही नहीं बंद समर्थकों ने उनके कैमरे, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी तोड़ दिया.
बिहार बंद के दौरान मीडियाकर्मियों पर हुए हमले में कई लोग जख्मी हो गए. उपद्रवियों ने पटना में दैनिक जागरण के फोटोग्राफर दिनेश कुमार को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. बदमाशों ने उनका सिर फोड़ दिया. जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े. आनन-फानन में लोगों ने उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
फोटोग्राफर मोहन शर्मा, रिपब्लिक टीवी के बिहार रीजनल एडिटर प्रकाश सिंह, रिपब्ल्कि भारत के वीडियो जर्नलिस्ट सूरज को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया. पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रकाश सिंह के साथ बंद समर्थकों ने धक्का-मुक्की की. इतना ही नहीं कैमरामैन सूरज के साथ बदसलूकी करते हुए बंद समर्थकों ने कैमरा तोड़ दिया. एबीपी के वीडियो जर्नलिस्ट रंजीत कुमार के साथ भी डाकबंगला चौराहे पर ही मारपीट हुई. इस तरह बंद के दौरान उपद्रवियों ने पत्रकारों को निशाना बनाया.
https://firstbihar.com/news/patna-me-band-samarthakon-ki-gundagardi-526384