पटना में बंद समर्थकों ने रोक दी जज की गाड़ी, देखिए फिर क्या हुआ...

पटना में बंद समर्थकों ने रोक दी जज की गाड़ी, देखिए फिर क्या हुआ...

PATNA : नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में आरजेडी की तरफ से आज बिहार बंद बुलाया गया है. जगह-जगह पर बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे है. 

इसी बीच पटना के इनकम टैक्स चौराहे के पास बंद समर्थकों ने जज की गाड़ी रोक दी और बिहार बंद की बात बताने लगे. एक समर्थक ने हाथ जोड़कर ड्राइवर को आगे जाने से मना कर दिया. तभी जज साहब ने समर्थकों को बताया कि हाइकोर्ट की गाड़ी है, जिसके बाद राजद समर्थकों ने तुरंत सड़क क्लियर करवाया और गाड़ी को आगे जाने दिया. 

वहीं पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर RJD कार्यकर्ताओं ने कुछ देर पहले ट्रैफिक डीएसपी की गाड़ी को रोक दिया था . ट्रैफिक डीएसपी की गाड़ी के सामने राजद कार्यकर्ताओं ने देर तक नारे लगाए, जिसके चलते कुछ देर तक गाड़ी रुकी रही. काफी मुश्किल से ट्रैफिक पुलिस ने उनकी गाडी को जाम से बाहर निकाला.