PATNA : ठंड की शुरुआत के साथ पटना में मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों को झटका लगा है। पटना के ईको पार्क यानी राजधानी वाटिका में अब फ्री मॉर्निंग वॉक पर रोक लगा दी गई है। पटना जू की तरह बिहारी मॉर्निंग वॉक करने वालों को मंथली पास बनवाना होगा।
वन विभाग ने इको पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए 100 रुपये का मंथली पास बनवाने का आदेश दिया है। अगर कोई एक साल के लिए मंथली पास बनवाना चाहता है तो उसे एक हजार रुपये देने होंगे। 3 महीने के मंथली पास के लिए 250 रुपये और 6 महीने के लिए 500 रुपए लगेंगे। इसके अलावे मॉर्निंग वॉक का समय भी निर्धारित कर दिया गया है। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक मॉर्निंग वॉक किया जा सकेगा।
आपको बता दें कि पटना जू में वन विभाग पहले ही फ्री मॉर्निंग वॉक पर रोक लगा चुका है। वन विभाग के सचिव दीपक सिंह ने कहा है कि शुक्रवार से इको पार्क के पास ही मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए मंथली पास बनाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। मंथली पास बनवाने के लिए एड्रेस प्रूफ मोबाइल नंबर और दो फोटो देना अनिवार्य होगा।