पहले मजदूरों को बंधक बनाया फिर फायरिंग की, घटनास्थल से जाते वक्त रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी से मांगी 20 लाख की रंगदारी

पहले मजदूरों को बंधक बनाया फिर फायरिंग की, घटनास्थल से जाते वक्त रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी से मांगी 20 लाख की रंगदारी

BEGUSARAI: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये है यही कारण है कि आए दिन वे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बेगूसराय में सामने आया है जहां सड़क निर्माण कंपनी की साइट पर अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। बाइक सवार तीन अपराधियों ने पहले कंपनी के मजदूरों को बंधक बना लिया फिर फायरिंग करते हुए 20 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। फायरिंग के दौरान अपराधियों ने सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया। घटना नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के कुशमहौत गांव की है। इस घटना से सड़क निर्माण का काम कर रहे मजदूरों में दहशत का माहौल है।



घटना के संबंध में बताया जाता है कि जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कुशमहौत गांव में सड़क का निर्माण कराया जा रहा था तभी बाइक सवार तीन अपराध आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान अपराधियों ने 20 लाख रुपये रंगदारी भी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर कल फिर आने की बात कही गई। साइट से जाते वक्त बदमाशों ने कंपनी के मजदूरों को भी धमकी देते हुए कहा कि कल यदि जो व्यक्ति यहांं काम करेगा उसे गोली मार दी जाएगी। बदमाशों के डर से मजदूरों ने काम बंद कर दिया है। मजदूरों ने इस बात की सूचना जय माता दी कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट हेड राजकुमार को दी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नीमा चांदपुरा थाना पुलिस ने घटनास्थल से 3 खोखा बरामद किया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।