1st Bihar Published by: Updated Sun, 22 Dec 2019 08:14:50 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : गया में सेना के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी को बंद किए जाने के मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल भी बेअसर रही है। गया ओटीए का विलय देहरादून आईएमए में किए जाने का फैसला लिया जा चुका है। नीतीश कुमार ने गया ओटीए को बंद किए जाने के मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भी लिखा था लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ।
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो गया स्थित ओटीए को हटाए जाने का फैसला लिया जा चुका है। अब गया ओटीए का इस्तेमाल सिख लाइट इन्फेंट्री के मुख्यालय के तौर पर सेना करेगी। सेना से मिली जानकारी के मुताबिक गया ओटीए की स्थापना अस्थाई तौर पर की गई थी। इसी तरह का एक ओटीए है चेन्नई में भी कार्यरत है। देहरादून आईएमए में ट्रेनिंग की सुविधाओं को देखते हुए इसका गया ओटीए काबिल है उसमें किया जा रहा है।
गया ओटीए को देहरादून शिफ्ट किए जाने के बाद अब सेना इसका इस्तेमाल सिख लाइट इन्फेंट्री के मुख्यालय के तौर पर करेगी। फिलहाल सिख लाइट इन्फेंट्री का मुख्यालय राजपूताना राइफल्स मुख्यालय के साथ चल रहा है। यह लखनऊ के फतेहगढ़ में स्थित है।