नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर बहाली

नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, स्वास्थ्य विभाग में होगी बंपर बहाली

PATNA : बिहार में जल्द ही सरकारी विभागों में डेढ़ हजार से अधिक पदों पर बहाली होने जा रही है. मंगलवार को हुए नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 1533 नए पदों के सृजन को मंजूरी मिली है.

राज्य सरकार स्वास्थ्य में सुधार के लिए अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर से लेकर कई स्तर के 523 कर्मियों की नियुक्ति करेगी. इनमें सबसे ज्यादा इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में 383 पदों का सृजन किया गया है. प्रधान सचिव ने बताया कि इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान की क्षमता जल्द ही बढ़ाई जाएगी. 

इसके साथ ही भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत पटना उद्यान प्रमंडल में एक हजार मालियों की नियुक्ति की जाएगी. राज्य सरकार ने इसके लिए 30 करोड़ 86 लाख 40 हजार रुपये की स्वीकृती दी है.