PATNA : मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में बताया गया है कि शनिवार से लेकर सोमवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और 24 दिसंबर को हल्कि बारिश होने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पूरे बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण दक्षिण बिहार और झारखंड से सटे दूससे इलाकों सहित पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है.
24 दिसंबर को बारिश होने के बाद ठंड और बढ़ जाएगी और पूरे बिहार में कंपाने वाली सर्दी का सितम जारी रहेगा. अभी पूरे दिसंबर अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की ही संभावना है. कुछ दिन और पटना में कोल्ड डे की स्थिती बनी रहेगी.