मास्क के उपयोग के समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

मास्क के उपयोग के समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

DESK : कोरोना वायरस ऐसी महामारी है जिसका प्रकोप दुनियाभर में जारी है. ऐसे में लोगों से हमेशा यही कहा जाता है कि वह अपने घरों में रहें और अगर बाहर किसी काम से निकलें तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. इसके साथ मास्क बिना घर से तो बिल्कुल भी न निकलें. कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बेहद जरुरी है. 


हालांकि देखा जाये इस साल लोगों ने अपनी लाइफस्टाइल लॉकडाउन और अनलॉक के बीच ही जी है और अब जो अनलॉक की प्रतिक्रिया शुरू हो गयी है. काफी लोग बिना मास्क के सड़कों पर निकल रहे हैं. यहां तक की सोशल डिस्टेंसिंग तक का पालन नहीं हो रहा है. तो इस कोरोना काल में जरुरी है खुद को इस महामारी से बचाना. लेकिन आज भी कई लोगों को यह नहीं पता कि मास्क पहनने का सही तरीका क्या होता है. 


मास्क लगाने के समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है :- 


1. जब भी मास्क पहनें अपने मुंह और नाक दोनों को ढंके. क्योंकि आज भी कई लोग मास्क पहनते वक़्त सिर्फ अपने मुंह को ढंकते हैं न की नाक को. यह तरीका काफी गलत है अगर लोगों को लगता है ऐसा करने से वह संक्रमण से बच जाएंगे तो वो उनकी गलतफहमी है. 


2. अगर मास्क का इस्तेमाल करें तो सिर्फ एक तरफ से ही करें मास्क के बाहरी हिस्से को पलट के कभी न पहने ऐसा करने से हमेशा बचें. 


3. गीले मास्क का उपयोग कभी भी न करें. मास्क ठीक से साफ करने के बाद ही पहनें.


4. मास्क को बार-बार न छूएं क्योंकि गंदे हाथों से मास्क छूने संक्रमण बढ़ने का खतरा हो जाता है. 


5. यदि कपड़े के मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे धोना भी जरूरी है. मास्क को हमेशा गर्म पानी और डिटर्जेंट से अच्छी तरह से धोयें और धूप में सूखाकर ही पहनें.