MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद
1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 10 Dec 2022 06:17:00 PM IST
BEGUSARAI: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद बीजेपी ने महागठबंधन की सरकार पर जोरदार हमला बोला है। बेगूसराय के दौरे पर पहुंचे पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बड़ा दावा किया है। शाहनवाज हुसैने ने कहा है कि जिस तरह से सूर्य का उगना तय है उसी तरह से बिहार में कमल का खिलना सुनिश्चित है। गोपालगंज और कुढ़नी में 7 दल मिलकर लड़े बावजूद बीजेपी की शानदार जीत हुई। महागठबंधन अगर 15 दलों का भी होगा तब भी भारतीय जनता पार्टी उसे हराने में अकेले सक्षम है।
शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि नीतीश कुमार और महागठबंधन चाहे जो भी कर ले आने वाले चुनाव में बिहार में कमल का खिलना तय है। उन्होंने कहा कि अभी तो 7 दलों का महागठबंधन है लेकिन अगर 15 दलों का भी महागठबंधन होता तब भी भारतीय जनता पार्टी उसे अकेले पराजित करने के लिए सक्षम है। क्वार्टर फाइनल में हमने गोपालगंज जीता। बिहार में नीतीश सरकार और मोकामा में छोटे सरकार निर्दलीय भी लड़ते तो मुकाबला उन्ही से होता। उस जीत का क्रेडिट ना जदयू ले सकता है ना राजद ले सकता है। वह कई बार विधायक बने तो बीजेपी के सहयोग से, हमने मजबूत लड़ाई लड़ी। क्वार्टर फाइनल में गोपालगंज जीते और सेमीफाइनल में कुढ़नी में जीते हैं। लोकसभा के फाइनल में बीजेपी 40 के 40 सीट पर जीत दर्ज करेगी।
उन्होंने कहा कि कुढ़नी के नतीजे से महागठबंधन की सारी हेकड़ी निकल गई है। बड़ी-बड़ी बातें करते थे लेकिन अब क्या हो गया। विधानसभा में भी महागठबंधन के विधायकों में हलचल है, सभी में अभी से ही डर समा गया है। राजनीति में 1 जोड़ 1 दो नहीं होता बल्कि एक-एक ग्यारह होता है। बीजेपी ने यह साबित कर दिया है और यहां की जनता लोकसभा में सभी बीजेपी को जिताने का काम करेगी। गुजरात में 56 इंच के छाती वाले को 156 सीट दी है बहुत बड़ी जीत है हिमाचल में सिर्फ एक पर्सेंट से हारे हैं। पहाड़ में जो परंपरा थी वह नहीं टूट पाए अब वहां कांग्रेसी अपने लड़ रही है। आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव में और अगले साल 9 राज्यों में विधानसभा का चुनाव है। शाहनवाज ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, मणिपुर समेत सभी जगह बीजेपी शानदार जीत दर्ज करेगी।