1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Oct 2019 09:33:43 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में जलजमाव के बीच लोगों तक राहत पहुंचाने वाले पप्पू यादव ने अब राजधानी के मच्छरों को भगाने का बीड़ा उठाया है। पप्पू यादव आज पटना के डेंगू प्रभावित इलाकों में फॉगिंग मशीन के जरिए मच्छर भगाएंगे। उन्होंने आज निजी स्तर पर फॉगिंग मशीन मंगा कर अपनी तरफ से इस सेवा की शुरुआत भी कर दी है।
पप्पू यादव की तरफ से चलाई जा रही यह फॉगिंग मशीन पटना के उन इलाकों में पहुंचेगी जहां अब तक नगर निगम की तरफ से फॉगिंग नहीं हो पाई है। पटना के मंदिरी इलाके में पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज फॉगिंग सेवा की शुरुआत की है।
पप्पू यादव ने इसके पहले बाढ़ में डूबे पटना के लोगों तक जेसीबी और ट्रैक्टर पर सवार होकर खूब राहत पहुंचाई। जिन इलाकों में पानी नहीं निकला वहां के लोगों तक अपने स्तर से हर मदद पहुंचाई और अब उन्होंने मच्छर भगाने का जिम्मा भी उठा लिया है।