PATNA : पटना खादी मॉल ने उद्घाटन के साथ ही नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है। ओपनिंग डे पर खादी मॉल से 13 लाख की बिक्री हुई है। उद्योग विभाग को भी खादी मॉल को लेकर ऐसे रिस्पांस की उम्मीद नहीं थी।
पहले ही दिन पटना के लोगों में खादी मॉल को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जैसे ही इस मॉल का उद्घाटन किया वैसे ही लोग खरीदारी के लिए खादी मॉल में पहुंचने लगे। खादी मॉल में हर तरह के उत्पादों की बिक्री हुई है लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री खादी के कपड़ों की हुई।
अपनी शुरुआत के साथ ही पटना खादी मॉल चर्चा में आ गया है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स से जुड़ी एक संस्था जल्द ही पटना खादी मॉल का विजिट करने वाली है। गांधी मैदान स्थित पटना खादी मॉल के 3 फ्लोर पर ग्राहकों के लिए हर तरह के उत्पाद रखे गए हैं।