1st Bihar Published by: Updated Sun, 21 Mar 2021 09:20:13 AM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आज कटिहार और पूर्णिया जिले को 49 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाओं की सौगात देंगे. कटिहार जिले में मातृ-शिशु अस्पताल के सदर अस्पताल और हफलागंज में आज तार किशोर प्रसाद और मंगल पांडेय स्वास्थ्य केंद्र भवन का शिलान्यास करेंगे.
इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरिया (कटिहार), रानी पतरा (पूर्णिया), जिला अस्पताल पूर्णिया में डीएनबी कोर्स प्रारंभ करने के लिए आधारभूत संरचना के विकास एवं उन्नयन कार्य, जिला अस्पताल पूर्णिया में RTPCR लैब और एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास (कटिहार) भवन का उद्घाटन करेंगे.
कटिहार में 20 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 100 बेड का मातृ-शिशु अस्पताल सभी आधुनिक उपकरणों एवं सुविधाओं से संपन्न होगा. इसी प्रकार कटिहार में पूर्व निर्मित सदर अस्पताल को परिवर्तित करने के उद्देश्य से नए 100 बेड के अस्पताल भवन के निर्माण का भी शिलान्यास किया जाएगा.