कांग्रेस प्रभारी ने कहा- सरकार बनी तो हर घर के एक सदस्य को देंगे नौकरी

कांग्रेस प्रभारी ने कहा- सरकार बनी तो हर घर के एक सदस्य को देंगे नौकरी

RANCHI: झारखंड कांग्रेस की रांची में आज जन आक्रोश रैली हुई. इस रैली में बड़ी-बड़ी घोषणा की गई. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव आरपीएन सिंह ने कहा कि अगर झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हर घर में कम से कम एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी. सिंह ने कहा कि जिसको अगर नौकरी नहीं मिल पाएगी उसको बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. इससे लोगों को भूखे सोने की नौबत नहीं आएगी. 

किसानों का कर्ज होगा माफ

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार यहां पर बनती है तो झारखंड के सभी किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा. अगर महागठबंधन की भी सरकार बनती है तो कर्ज को माफ हर कीमत पर कराएंगे.

लोगों को मिलेगी नौकरी

उरांव ने कहा कि झारखंड में कई विभागों में हजारों पद रिक्त है. इसको भरा जाएगा. जिससे झारखंड के युवाओं को रोजगार मिलेगा. उरांव ने कहा कि जिस से कंपनी लगाने के नाम पर जमीन ली गई है अगर उस जमीन पर 5 साल के अंदर कंपनी नहीं लगती है तो छत्तीसगढ़ के तर्ज पर जमीन मालिक को जमीन वापस कराया जाएगा. इस रैली में शामिल होने के लिए झारखंड के कई जिलों से लोग आए थे.