1st Bihar Published by: Updated Wed, 25 Dec 2019 01:32:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : नए साल में आम आदमी को प्याज की बढ़ती कीमत से राहत मिल सकती है. 15 जनवरी तक प्याज की कीमत 60 रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.
पटना के कारोबारियों के अनुसार 15 जनवरी तर प्याज की कीमत 60 रुपये प्रति किलो तक हो सकती है. बुधवार को पटना के खुदरा बाजार में नासिक वाला प्याज 90- 100 और अफगानी प्याज 85 से 95 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.
कारोबारियों के अनुसार बाजार में अफगानी प्याज के खरीदार काफी कम हैं, जिसके कारण रेट में कमी धिरे-धिरे हो रही है. 31 दिसंबर तक प्याज की मांग अधिक रहने के कारण ज्यादा कमी नहीं आएगी पर उसके बाद बाजार स्थिर हो जाएगा और दाम में कमी आएगी. मीठापुर के थोक कारोबारी ने बाताया कि थोक मंडी में नासिक का प्याज 75 से 82 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.