DEVGHAR: झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पत्नी के साथ आज देवघर पहुंचे. दोनों ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. राष्ट्रपति वायुसेना के विमान से कुंडा एयरपोर्ट पहुंचे तो उनका स्वागत राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मंत्री बादल पत्रलेख ने किया. फिर यहां से कार से मंदिर पहुंचे. 10 मिनट तक गर्भ गृह में पूजा अर्चना की.
29 फरवरी को गुमला में
देवघर आने से पहले राष्ट्रपति गुमला गए और यहां पर विकास भारती के कार्यक्रम में शामिल हुए. राष्ट्रपति ने कहा कि किसी के पास संपत्ति अधिक है तो किसी के पास कम है. लेकिन शिक्षा सबसे पास होता है. डिग्री हासिल कर लेना वाला व्यक्ति पूरी तरह से शिक्षित नहीं होते हैं, शिक्षित वो होता है जो अच्छा इंसान होता है. अच्छा इंसान बनना शिक्षा की कसौटी है. गुमला में राष्ट्रपति ने कई आदिवासी परिवारों से मुलाकात भी की.
28 फरवरी को रांची में दीक्षांत समारोह में हुए थे शामिल
राष्ट्रपति ने 28 फरवरी को रांची पहुंचे. वह रांची में केंद्रीय विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए. रात्रि विश्राम राजभवन में किए. फिर आज रांची से गुमला के लिए रवाना हो गए. देवघर में पूजा करने के बाद वह फिर रांची राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं.