PATNA : रविवार को हुई दारोगा बहाली परीक्षा के दौरान आरा और नवादा के जिन परीक्षा केंद्र पर हंगामा किया गया था, उन केंद्रों की अब पूरी जांच की जाएगी.
हर परीक्षा केंद्र पर मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की विशेष टीम जाएगी और पूरे मामले की जांच करेगी. जांच के दौरान जो भी बाते निकल कर सामने आएगी उसके अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द करने को लेकर फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही आयोग ने जिला से भी दोनों परीक्षा केंद्रों पर हुई हंगामा को लेकर रिपोर्ट मांगी है.
बता दें कि रविवार को दारोगा बहाली परीक्षा के दौरान आरा के जैन बाला कन्या इंटर विद्यालय और नवादा के डीपीएस स्कूल परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह फैलने के बाद जोरदार हंगामा हुआ था. जिसके कारण पहली पाली की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. आरा में हंगामें को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं हंगामा कर रहे अन्य छात्रों की भी पहचान की जा रही है. इसके साथ ही आयोग यह भी जांच करेगी कि हंगामा कर रहे लोग छात्र ही थे या बाहरी लोग इस हंगामे में शामिल थे.