PATNA : पटना के कोतवाली थाने में बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर, विधायक अरुण सिन्हा, नितीन नवीन और संजीव चौरसिया के साथ ही भाजयुमो के पटना महानगर अध्यक्ष मनीष कुमार और कई अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पटना जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट ने इन सभी पर धारा 188,148 ,149 के तहत मामला दर्ज कराया है.
बता दें कि सोमवार को BJP नेताओं के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जेपी गोलंबर से लेकर डाक बंगला चौराहा तक पदयात्रा निकाली गई थी. इस पदयात्रा में सीपी ठाकुर, विधायक नितिन नवीन, संजीव चौरसिया, अरुण कुमार सिन्हा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया था.
जेपी गोलम्बर से जैसे ही पदयात्रा आगे बढ़ी पुलिस ने नेताओं को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से मना किया, पर इसके बावजूद किसी ने पुलिस की नहीं सुनी और प्रदर्शनकारी नेताओं के नेतृत्व में डाकबंगला चौराहा पर पहुंच गए और डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया. जिसके बाद सभी पर मामला दर्ज कराया गया है.