कोरोना के 29 संदिग्ध मरीज हॉस्पिटल से भागे, खोज में जुटा प्रशासन

कोरोना के 29 संदिग्ध मरीज हॉस्पिटल से भागे, खोज में जुटा प्रशासन

RANCHI : रांची से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राज्य के सबसे बड़े अस्पताल RIMS से कोरोना के 29 संदिग्ध मरीज भाग गये हैं। बताया जा रहा है कि रिम्स में भर्ती 32 मरीजों में 29 संदिग्ध सैंपल देने के बाद वहां से भाग गये हैं। मरीजों को बिना-बताए वहां से भाग खड़ होने के बाद अब प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है। लोगों को डर सताने लगा है कि कही कोई संदिग्ध अगर पॉ़जिटिव पाया जाता है तो फिर आगे क्या होगा। 


रांची के रिम्स से ये चौंकाने वाली खबर सामने आयी है। जहां जांच के लिए लाये गये 32 संदिग्धों में 29 भाग खड़े हुए। कोरोना वायरस के संदिग्धों को राज्य भर से जांच के लिए रिम्स भेजा जा रहा है। ऐसे संदिग्ध आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होकर सैंपल देने के बाद अस्पताल प्रबंधन को बगैर सूचना दिए फरार हो जा रहे हैं।अब अस्पताल प्रबंधन को ये चिंता सताने लगी है कि अगर कोई केस पॉजिटिव पाया गया तो उनसे संपर्क में आने वालों के लिए खतरे की घंटी होगी। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी तलाश भी शुरू कर दी गयी है।बताया जा रहा है कि भागे सभी संदिग्ध भूमिगत हो गये हैं। 


रिम्स निदेशक डॉ. डीके सिंह का कहना है कि अगर कोई भी संदिग्ध रिम्स में भर्ती हो रहा है तो उसे तब तक आइसोलेशन वार्ड में रहना है जब तक उसकी रिपोर्ट निगेटिव न आ जाए। वहीं पॉजिटिव आने पर उसे क्वारंटाइन वार्ड में शिफ्ट कर उचित इलाज किया जाएगा। रिम्स निदेशक ने कहा कि अगर संदिग्ध रिम्स से बिना बताए भाग जा रहे है तो यह उनके संपर्क में आने वालों के लिए खतरे की घंटी है। अगर जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव हो जाता है तो उन सभी को भी कोरोना वायरस होने का खतरा रहेगा जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर लामा(लिव अगेंस्ट मेडिकल एडवाइस)  हुए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनपर केस भी किया जाएगा।