PATNA : छठ पूजा को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर रखी हैं। केवल विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं दी जा रही है। ऐसे में राज्य के ज्यादातर पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी करते नजर आएंगे।
लेकिन छठ पूजा के मौके पर छुट्टी लेने वाले पुलिस कर्मियों को क्या वाकई कोई शपथ पत्र देना पड़ रहा है इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक शपथ पत्र की काफी बड़ी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक पुलिसकर्मी की तरफ से यह बताया गया है कि वह पिछले 40 वर्षों से छठ व्रत करता आ रहा है। वायरल शपथ पत्र में पुलिसकर्मी की तरफ से यह भी लिखा गया है कि अगर वह झूठ बोलकर छुट्टी ले रहा है तो छठी मैया उसके परिवार को घोर विपत्ति में डाल दें।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पर समस्तीपुर के किसी पुलिसकर्मी श्री नारायण सिंह का हस्ताक्षर किया हुआ है हालांकि इस वायरल शपथ पत्र को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन बावजूद इसके सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड कर रहा है।