PATNA : बिहार के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को देने के लिए रखी गई दवाएं स्टोर से गायब हो गई हैं। सरकारी दवाओं के स्टोर में BMSICL ने बड़ी गड़बड़ी पकड़ी है। पटना के फतुहा, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया स्थित दवाओं के स्टोर में यह गड़बड़ियां सामने आई हैं।
BMSICL के प्रबंध निदेशक ने सरकारी दवा स्टोर में इस गड़बड़ी की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के लिए 5 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। दरअसल BMSICL को इस गड़बड़ी का एहसास तब हुआ जब सरकारी अस्पतालों में एक साल से दवाओं की कमी महसूस होने लगी। BMSICL सरकारी अस्पतालों में दवाओं की सप्लाई के लिए लगातार खरीद कर रहा है। सरकारी दवा स्टोर में स्टॉक की गड़बड़ी का यह मामला नया नहीं है। साल 2015 में भी BMSICL के फतुहा और मुजफ्फरपुर स्थित स्टोर में 75 लाख से ज्यादा की दवा है स्टॉक से गायब मिली थी।
BMSICL मैं पिछली बार स्टॉक में गड़बड़ी के मामले में दो कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की थी लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर है। BMSICL अब जांच टीम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।