बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नेताओं ने नम आंखों से दी मुनिलाल राम को विदाई, अमर रहे के लगे नारे

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में नेताओं ने नम आंखों से दी मुनिलाल राम को विदाई, अमर रहे के लगे नारे

PATNA : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय मुनीलाल जी का पार्थिव शरीर आज भाजपा प्रदेश कार्यालय लाया गया। जहां तमाम पार्टी नेताओं ने उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। 

पार्टी कार्यालय में डिप्टी सीएम सुशील मोदी ,प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे  समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर सुशील मोदी ने कहा कि उनका जाना केवल बीजेपी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है। पूरा बीजेपी परिवार उनके निधन से शोकाकुल है।

सासाराम के पूर्व सांसद और केंद्रीय  मंत्रिपरिषद के सदस्य रहे मुनीलाल का सोमवार की सुबह निधन पटना में हो गया। वे लंबी अवधि से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे। रिटायर होने के बाद तीन बार सासाराम से एपी बने। स्व. अटलबिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में वह श्रम मंत्री भी रहे।अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर किया जा रहा है।