'2020 में बिहार विधानसभा चुनाव 15 बनाम 15 का होगा, एक तरफ भय तो दूसरी तरफ भरोसा होगा'

'2020 में बिहार विधानसभा चुनाव 15 बनाम 15 का होगा, एक तरफ भय तो दूसरी तरफ भरोसा होगा'

PATNA : जेडीयू प्रदेश कार्यालय में  पार्टी के मीडिया सेल, प्रदेश कार्यसमिति, जिला संयोजकों और विधानसभा प्रभारियों की मीटिंग हुई। जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह ने इस मौके पर कहा है कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव 15 साल बनाम 15 साल का होगा। साल 1990 से 2005 के राजद शासन का 15 साल और फिर 2005 से 2020 के नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार का। एक तरफ भय है तो दूसरी ओर भरोसा।

उन्होंने जदयू मीडिया सेल के अध्यक्ष डॉ अमरदीप और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि अपनी स्थापना के दो वर्ष के भीतर जदयू मीडिया सेल ने अपने कार्यों से साबित कर दिखाया है कि जदयू पॉलिटिक्स विथ डिफरेन्स करती है।

आरसीपी सिंह ने कहा कि मीडिया सेल ने न केवल पार्टी के कार्यक्रमों बल्कि सीएम नीतीश कुमार के विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब मीडिया सेल के सामने 2020 की चुनौती है। उन्हें पूरा विश्वास है कि मीडिया सेल पार्टी की कसौटी पर खरा उतरेगा।