बिहार में उपचुनाव : शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

बिहार में उपचुनाव : शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

PATNA : बिहार में उपचुनाव की वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हुई. पांच विधानसभा और एक लोकसभा सीट के लिए वोटरों ने मतदान किया. सभी चुनाव क्षेत्रों की बूथों पर शांती पूर्वक मतदान हुआ. सबसे ज्यादा किशनगंज विधानसभा सीट पर 59.18 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं, दरौंदा सीट पर 41 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया. 


उपचुनाव में समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में 45 फीसदी वोट पड़े. वहीं, किशनगंज विधानसभा में  59.18 फीसदी, सिमरी बख्तियारपुर में  52.5 फीसदी, दरौंदा में  41 फीसदी, नाथनगर में  43.2 फीसदी और बेलहर में 53.49 फीसदी पड़े वोट. बांका के बेलहर में मतदान 4 बजे खत्म हुआ. वहीं सिमरी बख्तियारपुर में वोटिंग 5 बजे संपन्न हुई. बाकि की अन्य सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले गए. 


ADG मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी. बीएमपी और सेंट्रल कंपनियों के साथ-साथ 3 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. वोटिंग शुरू होते ही कई बूथों से ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना मिली थी. जिसे शिकायत के बाद फौरन बदल दिया गया.