हो जाएं सावधान! बिहार में बढ़ेगी ठंड, 24 घंटे में गिरा 3.6 डिग्री न्यूनतम पारा

हो  जाएं सावधान! बिहार में बढ़ेगी ठंड, 24 घंटे में गिरा 3.6 डिग्री न्यूनतम पारा

PATNA : मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में राज्य के मौसम में बदलाव की संभावना जतायी है. बताया जा रहा है पछुआ हवा चलने से पूरे प्रदेश के न्यूनतम तापमान में मंगलवार को 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावत देखने को मिली.

वहीं राजधानी पटना की बात करें तो पिछले 24 घंटे में तापमान में 3.6 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है. पटना में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. 

बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में पछुआ हवा चलने के कारण मौसम में बदलाव हो रहा है, जिससे लोगों को हल्कि ठंडक महसूस हो रही है.