बिहार में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, 4 लड़कियां पकड़ी गईं, डॉक्टर के घर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

बिहार में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, 4 लड़कियां पकड़ी गईं, डॉक्टर के घर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

NALANDA : बिहार में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा किया गया है. जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल 4 स्त्रियों को बिहार पुलिस की टीम ने पकड़ा है. ये महिलाएं एक डॉक्टर के घर में जिस्मफरोशी का धंधा चला रही थीं, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है. इनके साथ देह व्यापार के संचालक और मकान मालिक डॉ उमेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.



मामला बिहार के नालंदा जिले का है. जहां बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. देह व्यापार में लिप्त 4 महिलाओं को पकड़ा गया है. जबकि संचालक सह मकान मालिक डॉ उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं. 




सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. मकान के दूसरे तल्ले पर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था, वहां से मिले आपत्तिजनक सामानों को जब्त कर लिया गया है. मकान मालिक ही इस धंधे का संचालक है. वह खुद को मेडिकल रिप्रजेंटेटिव व मेडिकल सप्लायर बताता है. 




बताया जा रहा है कि अलग-अलग स्थानों की चार महिलाओं को मुक्त कराया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. मकान के दूसरे तल्ले को सील कर दिया गया है. पुलिस के इस कार्रवाई से आसपास के मोहल्ले वासी चिकित्सक की करतूत पर दंग रह गए. 




वहीं पुलिस को भी दोषी मान रहे हैं लोगों का कहना है कि स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी गई थी. बावजूद इसके कार्यवाही नहीं हुई. जब वरिय अधिकारी को इसकी सूचना दी गई तो आनन-फानन में छापेमारी की गई.