PATNA : बिहार के प्रशासनिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है. सूबे के मुख्य सचिव दीपक कुमार को 6 महीने का सेवा विस्तार मिल गया है. नीतीश कुमार की खास पसंद माने जाने वाले दीपक कुमार अब अगस्त 2020 तक बिहार के चीफ सेक्रेट्री बने रहेंगे. बिहार सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. हालांकि विभाग की ओर से अब तक इसकी अधिसूचना नहीं जारी की गई है.
नीतीश सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार की मुहर
बिहार के मौजूदा मुख्य सचिव दीपक कुमार अगले साल यानि 2020 के फरवरी में रिटायर होने वाले थे. नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को पत्र भेजकर मुख्य सचिव को 6 महीने का एक्सटेंशन देने का आग्रह किया था. अमूमन किसी अधिकारी को एक साथ 6 महीने एक्सटेंशन मिलना मुश्किल होता है. लेकिन सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार ने खुद पहल कर दिल्ली दरबार में बात की थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने दीपक कुमार को 6 महीने का सेवा विस्तार मिल गया है. मुख्य सचिव दीपक कुमार अब 31 अगस्त 2020 तक बिहार के मुख्य सचिव बने रहेंगे. सितंबर-अक्टूबर से बिहार में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. लिहाजा दीपक कुमार चुनाव तक बिहार के प्रशासनिक अमले की कमान संभाले रहेंगे.
नीतीश की खास पसंद हैं दीपक कुमार
दीपक कुमार को नीतीश कुमार की खास पसंद माना जाता है. मई 2019 में उन्हें राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया था. इससे पहले वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. 1984 बैच के आई ए एस अधिकारी दीपक कुमार को नीतीश के बेहद करीबी अधिकारियों में से एक माना जाता है. हालांकि लंबे अर्से तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहने के कारण दीपक कुमार की केंद्र सरकार में अपनी पकड भी मजबूत है. जानकारों की मानें तो नीतीश कुमार के लिए अगला एक साल बेहद अहम है. अगले साल चुनाव होने हैं और उन्हें अपने कई एजेंडे को पूरा करना है. अपने एजेंडे को पूरा करने के लिए उन्हें दीपक कुमार से बेहतर कोई और अधिकारी नजर नहीं आया. हालांकि बिहार में कई और आई ए एस अधिकारी मुख्य सचिव के रैंक में पहुंच कर बैठे हैं. विकास आयुक्त के पद पर तैनात अरूण कुमार सिंह की भी नजर मुख्य सचिव की कुर्सी पर लगी थी. लेकिन नीतीश को दीपक कुमार ही ज्यादा मुफीद नजर आये.