ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में यहाँ बना था पहला स्टेशन, आज इस जंक्शन से रोजाना लाख से ऊपर यात्री करते हैं सफर Success Story: आंखों से नहीं देख सकतीं, पर सपनों को पूरा किया... IAS आयुषी डबास की संघर्ष से सफलता तक की कहानी Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में आज भी भीषण बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Amit Shah visit in Bihar: बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का मास्टर प्लान, आज क्षेत्रीय नेताओं के साथ तैयार करेंगे जीत का रोडमैप विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में कांग्रेस का बड़ा शक्ति प्रदर्शन: सोनिया, राहुल, खरगे समेत देश भर के कांग्रेसी दिग्गज पटना पहुंचेंगे Bihar Crime News: बिहार में ₹5 के लिए 70 वर्षीय की हत्या, स्थानीय लोगों ने जमकर मचाया बवाल Bihar News: हत्या की सुपारी देकर भाई ने रचा खून का खेल, चार शूटर गिरफ्तार मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बिहार : शादी से ठीक पहले मुखिया गिरफ्तार, शराबबंदी मामले में पुलिस ने उठाया, गांव में ही बारातियों ने डाला डेरा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 07 Apr 2021 06:51:53 PM IST

बिहार : शादी से ठीक पहले मुखिया गिरफ्तार, शराबबंदी मामले में पुलिस ने उठाया, गांव में ही बारातियों ने डाला डेरा

- फ़ोटो

BANKA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. सूबे की पुलिस के ऊपर शराबबंदी कानून को जमीन पर उतारने की बड़ी जिम्मेदारी है. लेकिन बिहार के बांका जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो काफी हैरान करने वाला है. दरअसल घर से शराब जब्ती के एक मामले में पुलिस ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. मुखिया की गिरफ़्तारी के बाद गांव में एक शादी रुक गई है और सारे बाराती गांव में ही डेरा-डंडा डालकर बैठ गए हैं. 


घटना शराबबंदी वाले बिहार के बांका जिले की है, जहां लौंगाय पंचायत के कुशाहा गांव में पुलिस ने घर से शराब बरामद होने के एक मामले में मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. मुखिया की गिरफ़्तारी के बाद गांव में एक शादी रुक गई है. बताया जा रहा है कि जिस मुखिया को गिरफ्तार किया गया है. वही दुल्हन का कन्यादान करने वाला था. लेकिन शादी संपन्न होने से पहले ही बांका पुलिस ने उसे उठा लिया, जिसके कारण उसकी शादी रुक गई.


शादी रुक जाने के कारण दूल्हे के साथ आये सारे बाराती भी गांव में ही डेरा-डंडा डालकर बैठ गए हैं. वे दुल्हन के बिना बारात वापस ले जाने को तैयार ही नहीं हैं. इतना कुछ बीत जाने के बाद कुशाहा गांव के रहने वाले रसिकलाल मुर्मू के बेटे दिनेश मुर्मू ने बांका के डीएम, एसपी और बीडीओ को आवेदन दिया है. दिनेश मुर्मू ने जिले के आलाधिकारियों से अपनी बहन की शादी संपन्न कराने की गुजारिश की है. 


बताया जा रहा है कि दिनेश मूर्मू की बहन बासमती मुर्मू की शादी बौंसी थाना क्षेत्र के शोभा गांव निवासी अरविंद मरांडी के साथ तय हुई है. बीते 5 अप्रैल को ही आदिवासी परंपरा के अनुसार शादी होने वाली थी. लेकिन उससे पहले ही गांव के मुखिया गोपाल सोरेन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि बिना मुखिया के रहते आदिवासी समुदाय में शादी कार्य नहीं होता है.


आदिवासी परंपरा के अनुसार देवी-देवताओं को चढ़ावा में शराब चढ़ाया जाता है. इसके लिए लगभग दो लीटर शराब घर में रखा था. लेकिन पुलिस के अनुसार, 13 लीटर शराब बरामद हुआ. कहा जा रहा है कि प्रधान आने के बाद ही शादी होगी. दुल्हे के साथ बराती गांव में डेरा डाले हुए हैं. कथित परंपरा के अनुसार, शादी के बाद ही दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर गांव में प्रवेश कर सकते है. या फिर युवती को विधवा घोषित करना होगा. शादी रुक जाने से लड़की के पिता भी बेचैन हैं.


बांका जिले के प्रभारी एसपी संजय कुमार ने बताया है कि शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. शराबबंदी एक्ट में किसी जाति विशेष के लिए अलग से कोई प्रावधान नहीं है. कानून सबके लिए बराबर है. शादी होने व रुकने का मामला उनका निजी मामला है. कानून के तहत पुलिस अपना काम कर रही है. उधर बीडीओ अभिनव भारती ने कहा कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जानकारी डीएम को दी गयी है. चूंकि मामला न्यायालय के अधीन है. ऐसे में किसी भी तरह का हस्तक्षेप असंभव है.