बिहार में 3 डीएसपी के ऊपर विभागीय कार्रवाई, काम में लापरवाही बरतने पर हुई कड़ी कार्रवाई

बिहार में 3 डीएसपी के ऊपर विभागीय कार्रवाई, काम में लापरवाही बरतने पर हुई कड़ी कार्रवाई

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां तीन डीएसपी के ऊपर विभागीय कार्रवाई की गई है. गृह विभाग की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नवादा जिले के सदर डीएसपी विजय कुमार झा से काम में लापरवाही को लेकर जवाब मांगा गया है. मगध क्षेत्र के डीआईजी के मुताबिक सितंबर 2017 में 1404 कांड लंबित थे. जिसमें 960 विशेष प्रतिवेदित कांड लंबित थे. लेकिन मई 2019 तक लंबित कांडों की संख्या 1823 हो गई है. जिसमें 1169 विशेष प्रतिवेदित कांड लंबित हैं. डीआईजी ने जब जांच की तो डीएसपी के काम में लापरवाही पायी गई. जिसको लेकर जवाब मांगा गया था. सितंबर में डीएसपी की ओर से विभाग को जवाब सौंपा गया था. लेकिन विभाग ने बचाव अभिकथन को मानने से इंकार किया है.


हिलसा डीएसपी मुत्तफिक अहमद एसपी के निर्देश के बावजूद भी अपहरण के एक मामले की जांच करने घटनास्थल पर नहीं गए थे. नालंदा जिले के सैदपुर थाना इलाके के नगरनौसा में डीएसपी को जांच के लिए जाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन गवाहों के मुताबिक डीएसपी ने ऐसा नहीं किया. इस केस में लापरवाही बरतने को लेकर डीएसपी से जवाब मांगा गया था. लेकिन उन्होंने माकूल जवाब नहीं दिया. जिसके बाद विभाग ने दरभंगा आईजी पंकज कुमार दराद को विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


रोहतास जिले के विक्रमगंज तत्कालीन डीएसपी अशोक कुमार दास के ऊपर भी विभागीय कार्रवाई की गई है. काम में लापरवाही बरतने को लेकर उनसे जवाब मांगा गया था. जिसे विभाग ने अस्वीकार किया है. विभाग ने नोटिस जारी कर इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके लिए एडीजी निर्मल कुमार आज़ाद को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.