Bihar Education News: शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ ने DEO से लेकर DPO-PO को किया प्रतिनियुक्त, जानें...

Bihar Education News: शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ ने DEO से लेकर DPO-PO को किया प्रतिनियुक्त, जानें...

Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ लगातार स्कूलों की व्यवस्था सुधार में जुटे हैं. इसी कड़ी में शिक्षा सेवा के तीन अधिकारियों को दरभंगा जिले में भेजा है. स्थाई पदस्थापन होने तक दरभंगा में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ और पीओ को प्रतिनियुक्त किया गया है. 

तीन अधिकारियों को दरभंगा में किया गया प्रतिनियुक्त

बिहार शिक्षा सेवा के तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. इस संबंध में शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. बेगूसराय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद जमाल मुस्तफा जिन्हें भागलपुर में प्रति नियुक्त किया गया था, उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए दरभंगा में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया है. वहीं, बेगूसराय के कार्यक्रम पदाधिकारी नितेश कुमार जिन्हें समस्तीपुर जिले में प्रतिनियुक्त किया गया था, उनकी प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए दरभंगा जिला में कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया है .

दरभंगा में नए डीईओ प्रतिनियुक्त

वहीं, दरभंगा में नए जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है. कटिहार के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कृष्णानंद सदा को कार्यहित में अगले आदेश तक जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा के पद पर वित्तीय अधिकार के साथ प्रतिनियुक्ति किया गया है. हालांकि नियमित पदस्थापन होने के बाद यह व्यवस्था समाप्त हो जाएगी . निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.