बिहार बंद : RJD के समर्थन में उतरा इमारत-ए-शरिया, फुलवारीशरीफ में सड़क पर किया प्रदर्शन

बिहार बंद : RJD के समर्थन में उतरा इमारत-ए-शरिया, फुलवारीशरीफ में सड़क पर किया प्रदर्शन

PATNA :बिहार झारखंड उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत-ए-शरिया भी बिहार बंद के समर्थन में सड़क पर उतर गया है। इमारत-ए-शरिया के हजारों समर्थकों ने फुलवारीशरीफ के टमटम पड़ाव पर जोरदार प्रदर्शन किया। 

इमारत शरिया के मौलाना ने कहा कि भाजपा सरकार के नए कानून के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है। एनआरसी व सीएए का हमलोग पुरजोर विरोध करते हैं।उसके साथ ही राजद के हजारों कार्यकर्ताओं ने फुलवारी शरीफ के शहीद भगत सिंह चौक, टमटम पड़ाव, अनीसाबाद, चितकोहरा, बेउर, सिपारा, परसा, पुनपुन, गौरीचक और बेलदारी चक सहित पटना के आस पास के सभी प्रमुख इलाको में सड़कों पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया। 

बंद समर्थकों ने शहीद भगत सिंह चौक, टमटम पड़ाव पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंककर भाजपा सरकार के फैसलों के पुरजोर विरोध किया।कार्यकताओं के हाथों में तिरंगा और नारे लिखी तख्तियां ले रखी थी। बैनर में लालू प्रसाद का जिक्र करते हुए कार्य़कर्ताओं ने लिखा 'टाइगर अभी जिंदा है।'