बिहार बंद : पटना जंक्शन पर आपस में भिड़े रेल पुलिस और जक्कनपुर थाना के कर्मी, जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

बिहार बंद : पटना जंक्शन पर आपस में भिड़े रेल पुलिस और जक्कनपुर थाना के कर्मी, जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

PATNA : पटना जंक्शन पर बंद के दौरान समर्थक के बजाए पुलिस ही आपस में भिड़ गयी। इस दौरान पटना पुलिस की जक्कनपुर थाना और रेल पुलिस के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिली । 

पटना जंक्शन के करबिगहिया छोर पर पुलिस के बीच ये बहसबाजी इलाके के विवाद में हुई। बंद के विवाद के दौरान जक्कनपुर थाने की पुलिस पटना जंक्शन के पोर्टिको इलाके में घुस गयी तो उधर से रेल पुलिस वाले पहुंच गये और दोनों के बीच ही बहस शुरू हो गयी।

दरअसल बिहार बंद का समर्थन कर रहे वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करना शुरू किया तब जक्कनपुर थाना प्रभारी ने उन्हें रोका जिसके बाद प्रदर्शनकारी करबिगहिया रेलवे स्टेशन के अंदर घुस आए और पटना जंक्शन की ओर आने की मांग करने लगे। रेलवे पुलिस उन्हें पार कराने को तैयार हो गई फिर भी जक्कनपुर थाना प्रभारी मानने को तैयार नहीं थे जिसके बाद रेलवे पुलिस और जक्कनपुर थाना प्रभारी में जमकर तू-तू मैं मैं हुई।