बिग बॉस के घर में धमाका मचाने आ रहे हैं भोजपुरी सुपरस्टार, वाइल्ड कार्ड से होगी खेसारी लाल यादव की एंट्री

MUMBAI: टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस-13 में नया धमाका होने जा रहा है. इस शो में अब वाइल्ड कार्ड एंट्री शुरू होने वाली है.  खबरों के मुताबिक बिग बॉस हाउस में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की एंट्री होने वाली है. खेसारी लाल यादव वाइल्ड कार्ड के जरिये बिग बॉस के घर में जा सकते हैं. 


खबरों की माने तो खेसारी लाल यादव बिग बॉस की शुरुआत से ही घर में एंट्री लेने वाले थे, लेकिन उनके कुछ जरुरी प्रोजेक्ट्स अटके पड़े थे, जिसके कारण खेसारी लाल पहले बिग बॉस हाउस नहीं गये. ख़बरों के मुताबिक 25 अक्टूबर को भोजपुरी सुपरस्टार बिग बॉस हाउस में एंट्री लेने वाले है. ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई भोजपुरी स्टार बिग बॉस में गया हो, इससे पहले मनोज तिवारी, रवि किशन, मोनालिसा और संभावना सेठ जैसे चेहरे शामिल हो चुके हैं.


खेसारी लाल अगर बिग बॉस के घर में एंट्री लेते हैं तो सबसे ज्यादा उनके फैंस खुश होंगे. उम्मीद है कि खेसारी लाल की एंट्री के बाद यह शो और भी इंटरेस्टिंग लगने लगेगा. इसके साथ ही भोजपुरी स्टार की एंट्री से बिहार-यूपी और झारखंड के दर्शक इस शो को देखना काफी पसंद करेंगे.



आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस नये फॉर्मेट में आया है. पहली बार बिग बॉस के इस सीजन में चार हफ्तों में ही पहला फिनाले होगा. वहीं बिग बॉस के घर रह रहे सभी सेलिब्रिटी खुद को नॉमिनेशन से बचाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. बिग बॉस के इस सीजन में घर से अब तक 2 सदस्य दलजीत कौर और कोयना मित्रा बेघर हो चुकी हैं. कोयना मित्रा के घर से एलिमिनेट होने के बाद उनके फैंस ने सल्लू मियां यानी सलमान खान पर शहनाज को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर सलमान खान को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है.