1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Thu, 05 Nov 2020 10:16:00 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीन टंगा दियारा में गंगा नदी में नाव पलट गई है. इस घटना में अब तक 1 की मौत हो चुकी है. अभी भी कई लोग लापता है. लापता लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी है.

50 से अधिक लोग थे सवाल
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक नाव पर सवार होकर करीब 50 से अधिक मजदूर मक्का लगाने के लिए दियारा की ओर जा रहे थे. जैसे ही नाव कुछ दूर गई की वह पलट गई. 30 से अधिक लोग सुरक्षित तैरकर बाहर निकल गए. लेकिन अभी भी कई लोग लापता हैं.
हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
मजदूरों ने बताया कि दियारा की ओर जा रहे थे उसी दरवीयान धार में नाव को आने के कारण नाव डूब गई. जिसमें नाव में बैठे लोग लापता हो गए, लेकिन ग्रामीणों के द्वारा कुछ लोगों को बचाया गया और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम, एसपी समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. भारी संख्या में ग्रामीण भी पहुंचे हुए हैं. वहीं, घाट पर लापता लोगों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.