Begusarai News: माता-पिता के सामने डूब गया जवान बेटा, कलश विसर्जन के दौरान पैर फिसलने से मौत

Begusarai News: माता-पिता के सामने डूब गया जवान बेटा, कलश विसर्जन के दौरान पैर फिसलने से मौत

BEGUSARAI: बेगूसराय में विजयादशमी के दिन एक युवक अपने माता-पिता के सामने ही नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि दुर्गा पूजा के बाद कलश को विसर्जन करने के लिए युवक अपने माता-पिता के साथ गंडक नदी के किनारे गया था जहां पैर फिसलने से वो नदी में ही डूब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद परिजनो के बीच कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गंडक नदी घाट की है।


मृतक की पहचान गोपालपुर वार्ड नंबर 8 के रहने वाले राम सोगराथ महतो के पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि आज दुर्गा माता का कलश विसर्जन करने के लिए अपने मां और पिता के साथ गोपालपुर गंडक नदी घाट गया था। कलश विसर्जन करने के दौरान ही शुभम कुमार का पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चला गया। 


जिससे शुभम कुमार डूबने लगा। वही उसे डूबता देख स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन बचा नहीं सके और डूबने से शुभम की मौत हो गई। स्थानीय गोताखोर के द्वारा काफी मशक्कत के बाद शुभम के शव को गंडक नदी से बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।