अब अमिताभ बच्चन के बंगले पर चल सकता है बुलडोजर, BMC के एक्शन की वजह जानिए

अब अमिताभ बच्चन के बंगले पर चल सकता है बुलडोजर, BMC के एक्शन की वजह जानिए

DESK : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बंगले पर बुलडोजर चल सकता है। यह खबर मुंबई से सामने आई है जहां बीएमसी अमिताभ बच्चन के बंगले के कुछ हिस्से को तोड़ सकती है। दरअसल बिग बी के बंगले के आसपास सड़क के चौड़ीकरण का काम हो रहा है। बीएमसी को इस काम का जिम्मा मिला है और अमिताभ बच्चन के बंगले के आसपास दूसरी इमारतों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है। ऐसे में अब एक बार फिर उनके बंगले प्रतीक्षा पर बुलडोजर चल सकता है। 


दरअसल बीएमसी काफी लंबे वक्त से अमिताभ बच्चन के बंगले के पास सड़क चौड़ीकरण का काम करना चाहती है। साल 2017 से ही इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। अमिताभ बच्चन के बंगले के आसपास दूसरी इमारतों की दीवारों और बाकी हिस्से को साल 2019 में ही तोड़ा जा चुका है लेकिन बिग बी के बंगले पर बीएमसी का बुलडोजर नहीं चल सका था। अब शायद प्रतीक्षा का भी कुछ हिस्सा तोड़ा जाएगा। 


बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के पड़ोस में जिन इमारतों के ऊपर बीएमसी ने कार्रवाई की उनमें रहने वाले लोग इस बात से नाराज हैं कि उनके आशियाने के ऊपर तो तोड़फोड़ की गई लेकिन अमिताभ बच्चन के बंगले को बीएमसी छू भी नहीं पाई है। अब इन लोगों का कहना है कि अगर अमिताभ बच्चन के बंगले पर तोड़फोड़ होती है और सड़क चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट पूरा हो पाता है तो माना जा सकता है कि बीएमसी की नींद टूट गई है। अब देखना होगा कि बीएमसी आखिरकार अमिताभ बच्चन के बंगले के उस हिस्से को कब तोड़ती है जो सड़क के चौड़ीकरण में बाधा पैदा कर रही है।